हरींद्र तिवारी। रांची, अगस्त 19 -- बार कौंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने अगले तीन साल तक देश में नए लॉ कॉलेज खोलने पर रोक लगा दी है। इस रोक के बाद झारखंड में पांच नये लॉ कॉलेज खोलने की कवायद रुक जाएगी। झारखंड सरकार ने इस बार के बजट में राज्य में पांच लॉ कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। ये कॉलेज रांची, हजारीबाग, पलामू,धनबाद और दुमका में खोलने की घोषणा की गयी थी। बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने 13 अगस्त को एक आदेश जारी कर कहा है कि अगले तीन साल तक देश में कोई भी नया लॉ कॉलेज स्थापित नहीं किया जाएगा और न ही किसी कॉलेज को मंजूरी दी जाएगी। कोई भी मौजूदा लॉ कॉलेज बीसीआई की पूर्व लिखित और स्पष्ट स्वीकृति के बिना कोई नया सेक्शन, कोर्स या बैच शुरू नहीं करेंगे। तीन साल की रोक की अवधि में बार कौंसिल मौजूदा लॉ कॉलेजों और केंद्रों की गहन जांच और ऑडिट करेगी। निर्धारित म...