रांची, जून 19 -- पिस्कानगड़ी प्रतिनिधि। नगड़ी स्थित केन्द्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को राष्ट्रीय तसर रेशम कृषि मेला सह संस्थान के 61वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय कपड़ा मंत्री, भारत गिरिराज सिंह मौजूद थे। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने पूर्व के तीन पीजीडीएस प्रशिक्षणार्थियों को स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया। इसके साथ ही रेशम उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले किसानों को भी पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में तसर संस्थान द्वारा प्रकाशित छह पुस्तकों का माननीय मंत्री एवं विशिष्ट अतिथियों ने विमोचन किया। इससे पहले मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि जब...