जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- झारखंड में सर्द हवाओं ने दस्तक दे दी है। सुबह की कनकनी अब चुभन में बदलने लगी है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि शनिवार से तापमान में तेज गिरावट आएगी और घना कुहासा छाएगा। दक्षिणी जिलों जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला में सर्दी बढ़ चुकी है, जबकि उत्तरी और संथाल इलाके अभी अपेक्षाकृत गर्म हैं। वहां का न्यूनतम तापमान दक्षिण की तुलना में 4-5 डिग्री अधिक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...