रांची, फरवरी 17 -- राजधानी समेत झारखंड के मौसम में बदलाव होने से पहले से गर्मी बढ़ गई है। जिलों के अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक की वृद्धि हुई है, जिससे गर्मी का अहसास हो रहा है। सोमवार से आसमान में बादल छाने के साथ मौसम में बदलाव आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले आनेवाले पांच दिनों के दौरान आसमान में बादल छा सकते हैं। राज्य में 20 फरवरी को राजधानी समेत कुछ भागों पर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी।बारिश की भी आशंका मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, राज्य में चार दिनों तक बादल छाए रहेंगे और बुधवार को राजधानी समेत राज्य के कुछ भागों में बारिश हो सकती है। इससे राज्य में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होगी। अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की कमी आ सकती है। मौसम विभाग के अन...