रांची, जनवरी 9 -- झारखंड में कड़ाके की सर्दी अब हाड़ कंपा रही है। गुरुवार को न्यूनतम पारा शिमला और जम्मू के पारा से भी नीचे आ गया। रांची के मैकलुस्कीगंज लिटिल स्टार अकादमी स्कूल परिसर में पारा माइनस 1.5 डिग्री मापा गया। मैकलुस्कीगंज में सुबह ओस की बूंदें घास पर बर्फ की तरह जमी दिखी। मौसम केंद्र की ओर से भारी ठंड व शीतलहर का यलो अलर्ट जारी होने के बाद रांची जिला प्रशासन ने सभी सरकारी, गैर-सरकारी व निजी स्कूलों में केजी से 12वीं तक की कक्षाएं नौ और 10 जनवरी तक स्थगित रखने का आदेश जारी किया है। हालांकि, इस अवधि में किसी स्कूल में पूर्व निर्धारित परीक्षा है, तो विद्यालय प्रबंधन परीक्षा का संचालन कर सकते हैं। इधर गुरुवार को राज्य के चार जिलों में पारा चार से नीचे रहा। इनमें हजारीबाग में 2.9, खूंटी में 3.2, मेदिनीनगर में 3.4 और लोहरदगा में 3.6 ...