रांची, जनवरी 22 -- झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र में रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक पर गुरुवार सुबह बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। दरअसल हावड़ा-जसीडीह मुख्य रेल मार्ग पर दौड़ रही ट्रेन के इंजन से एक ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक फाटक पार करने की जल्दबाजी में था, तभी ट्रेन आ धमकी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के नीचे दो मोटरसाइकिलें कुचल गईं। हादसे में ट्रक और ट्रेन का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे का जो वीडियो सामने आया है, उसमें दोनों तरफ रेलवे फाटक में लगे बूम बैरियर खुले दिखाई दे रहे हैं। इस हादसे के बाद सड़क व रेल दोनों मार्गों पर आवागमन करीब एक घंटे बाधित रहा। इस दौरान अप-डाउन दोनों लाइनें भी प्रभावित हुईं। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। कुछ रिपोर्ट्स में दो लोगों...