रांची, अक्टूबर 4 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में सड़क व बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जैना मोड़ (तिलका मांझी चौक) से फुसरो (निर्मल महतो चौक) तक की सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण योजना को मंजूरी दे दी है। लगभग 15.90 किलोमीटर लंबी इस सड़क (एमडीआर-77) को सात मीटर से बढ़ाकर दस मीटर चौड़ा किया जाएगा। योजना की अनुमानित लागत 157 करोड़ रुपये से अधिक है, जिसमें 20 करोड़ रुपये भू-अर्जन पर तथा लगभग 130 करोड़ रुपये निर्माण कार्य पर खर्च होंगे। जल्द ही मंजूरी के लिए योजना प्राधिकृत की बैठक में यह प्रस्ताप रखा जाएगा। प्रस्तावित परियोजना के तहत सड़क को दो लेन से दो लेन पेव्ड शोल्डर में परिवर्तित किया जाएगा। इसके पूरा हो जाने से न सिर्फ सड़क की मजबूती बढ़ेगी, बल्कि यातायात भी ...