जमशेदपुर, जून 9 -- झारखंड के टाटानगर से आने वाले दिनों में कई ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा। खासकर टाटानगर से जाने वाली ट्रेनों के लिए। इसलिए यात्रीगण जरा ध्यान दीजिए, अगर आप भी इन रास्तों पर जून माह में यात्रा करने जा रहे हैं तो रद्द हुई ट्रेनों का समय देख लीजिए। चक्रधरपुर, आद्रा और रांची मंडल रेल क्षेत्र में लाइन ब्लॉक के कारण 11 जून, बुधवार को टाटानगर से धनबाद, इतवारी व हटिया एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा। बताया गया है कि हटिया एक्सप्रेस दिन बदलकर 30 जून तक 15 दिन रद्द रहेगी। वहीं, इतवारी एक्सप्रेस 14, 18, 21, 25 और 28 जून को भी रद्द रहेगी। गम्हरिया और सीनी स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर, हावड़ा, राउरकेला समेत अन्य मार्ग की करीब आधा दर्जन ट्रेनें रेलवे ने 28 जून तक दिन बदलकर रद्द कर दी हैं। इससे झारखंड, ओडिशा व प. बंगाल के स...