चतरा, जून 14 -- झारखंड के चतरा जिले में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से करीब 1.5 करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर और अफीम जब्त की गई है। दोनों रिश्ते में जीजा-साली लगते हैं। पुलिस ने शनिवार को बताया कि दोनों आरोपियों को पत्थलगड्डा और राजपुर थाना क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। चतरा के एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी के मास्टरमाइंडों में से एक रोशन डांगी को शुक्रवार को पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया।अग्रवाल ने कहा कि उसकी पहचान पर पुलिस ने राजपुर थाना क्षेत्र के बुधिगरा गांव में डांगी की रिश्तेदार रूबी देवी के घर पर छापा मारा और 287 ग्राम ब्राउन शुगर और 11.17 किलोग्राम अफीम बरामद की, जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए है। उन्होंन...