रांची, मई 8 -- राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि सभी कुलपतियों को राजभवन की ओर से आदेश भी जारी किया गया है कि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सभी प्रोफेसर निर्धारित समय तक उपलब्ध रहें और नियमित कक्षाएं लें। इसकी निगरानी की जिम्मेदारी कुलपतियों को दी गई है। इस दौरान उन्होंने बताया कि जेपीएससी को प्रोफेसर भर्ती के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के छात्रों ने पिछले दिनों यह जानकारी दी थी कि स्थाई प्रोफेसर नियमित क्लास नहीं लेते। तब उच्च और तकनीकी शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार के लिए विश्वविद्यालय में शैक्षणिक कैलेंडर सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया। विश्वविद्यालयों को इस परिप्रेक्ष्य में गंभीरता से परिणामी कार्य करने के लिए कहा गया है। क्योंकि, 40 से 50 फीसदी तक...