धनबाद, जुलाई 14 -- क्या इंसानों की तरह चूहे भी शराबी होते हैं? शराब का ऐसा नशा कि एक-दो नहीं पूरी 800 बोतल गटक जाएं? आपने और हमने तो कभी नहीं सुना कि चूहे शराब के इतने शौकीन होते हैं पर झारखंड के व्यापारियों ने जो दावा किया है वो आपके होश उड़ा देगा। झारखंड के धनबाद में, भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL) के गायब स्टॉक को समझा पाने में असमर्थ व्यापारियों ने चूहों पर लगभग 800 बोतल शराब पीने का आरोप लगा दिया। व्यापारियों का दावा खुद को बचाने के लिए था,लेकिन इस दावे को सुन हर कोई हैरान है। चूहों पर यह अजीब आरोप झारखंड की नई शराब नीति के 1 सितंबर से लागू होने से एक महीना पहले आया है। नीति लागू होने से पहले राज्य प्रशासन शराब के स्टॉक की जांच कर रहा है। इस अभियान के तहत, धनबाद के बलियापुर और प्रधान खुंटा क्षेत्रों की दुकानों की जांच की गई थी। शी...