गढ़वा, अक्टूबर 14 -- झारखंड के गढ़वा जिले में स्कूल में चप्पल पहनकर आने पर प्रभारी प्राचार्य ने 12वीं कक्षा की जिस छात्रा को थप्पड़ मारा था, करीब महीने भर चले इलाज के बाद मंगलवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना 15 सितंबर को उस वक्त हुई थी, जब दिव्या कुमारी जूते पहनने की बजाय चप्पल पहनकर स्कूल आ गई थी। जिसके बाद स्कूल ड्रेस कोड के उल्लंघन को लेकर उस दिन स्कूल की प्रभारी प्रधानाचार्या द्रौपदी मिंज ने ना केवल उसे डांटा था, बल्कि उसे थप्पड़ भी मारा था। दरअसल छात्रा को सजा इसलिए दी गई थी, क्योंकि चप्पल पहनना स्कूल के ड्रेस कोड के विरुद्ध था। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हालांकि शुरुआत में छात्रा ठीक दिख रही थी, लेकिन बाद में वह डिप्रेशन (अवसाद) में चली गई। डाल्टनगंज के एक अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद, उसे रां...