रांची, अक्टूबर 22 -- झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में ताल ठोंक रहे तीन उम्मीदवारों की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। गड़बड़ी मिलने पर चुनाव आयोग ने इन तीनों के नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया है। इस बारे में बुधवार को एक अधिकारी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मालती टुडू (निर्दलीय उम्मीदवार), दुखीराम मार्डी (आपकी विकास पार्टी) और मंगल मुर्मू (राष्ट्रीय सनातन पार्टी) के नामांकन खारिज कर दिए गए। जिसके बाद अब इस उपचुनाव के लिए चुनावी मैदान में कुल 14 उम्मीदवार बच गए हैं, वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि गुरुवार 23 अक्टूबर है। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) ने इस सीट के दिवंगत विधायक रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन को, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने झारखंड के पूर्व मु...