पोटका, जुलाई 15 -- पूर्वी सिंहभूम के कोवाली के चांपी गांव में रविवार रात को अपराधियों ने एक घर में घुसकर सो रही तीन महिलाओं पर जानलेवा हमला किया। हमले में एक वृद्धा की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। जानकारी अनुसार, चांपी के नीचे टोला में निरासी सरदार (64 वर्ष ),उसकी बेटी गुलाबी सरदार(24) एवं नतिनी संध्या सरदार(16) एक ही कमरे में सोई हुई थी। बंद घर में खिड़की से अंदर घुसकर अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में वृद्ध निरासी सरदार की मौत हो गई, जबकि गुलाबी और संध्या गंभीर रूप से घायल है। सोमवार सुबह ग्रामीण खेती के काम हेतु जगाने गए तो घर का दरवाजा बंद देख खिड़की से घर के अंदर घुसे। अंदर तीनों महिलाएं बेसुध पड़ी थीं। घटना की सूचना कोवाली पुलिस को देते हुए घायलों को इलाज ह...