गढ़वा, सितम्बर 4 -- झारखंड के गढ़वा जिला मुख्यालय में गुरुवार अलसुबह तस्करी के लिए ले जाए जा रहे करीब 500 से अधिक गोवंशीय पशु बरामद किए गये हैं। यह कार्रवाई विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से मिली सूचना पर गढ़वा पुलिस ने की है। फिलहाल, बरामद किए गए सभी गोवंशीय पशुओं को गढ़वा थाना परिसर में लाया गया है। इन गोवंशीय पशुओं को तस्करों से मुक्त कराकर गढ़वा थाना परिसर में ले जाए जाने के दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से उलझने पर आमदा एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों में से एक युवक भी पकड़ाया है। उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पहले से ही सूचना मिल रही थी कि पशु तस्कर अब बड़े कंटेनर गाड़ियों में गोवंशीय पशुओं को उत्तर प्रदेश से लेकर गढ़व...