रांची, फरवरी 18 -- झारखंड में तंबाकू या निकोटिन युक्त गुटखा और पान मसाले को पूरी तरह बैन कर दिया गया है। राज्य सरकार ने इनके उत्पादन, बिक्री और भंडारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक यह रोक फिलहाल एक साल के लिए लगाई गई है। इस आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त ऐक्शन की बात कही गई है। स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याणा मंत्रालय के एडिशनल चीफ सेक्रेट्री की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि तंबाकू और निकोटीन युक्त सभी गुटखा और पान मसाले के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और वितरण जैसी गतिविधियों पर यह रोक रहेगी। आदेश में कहा गया है कि जन स्वास्थ्य के हित में यह फैसला लिया गया है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस बड़े फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्वस्थ झारखंड के सपने को साक...