रांची, अप्रैल 27 -- Jharkhand Weather: रांची समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में रविवार से मौसम करवट लेगा। झारखंड में आंधी-बारिश के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका जाहिर की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 30 अप्रैल तक तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। 28 से 30 अप्रैल के बीच भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने आंधी की भी चेतावनी जारी की है। आइए जानते हैं पूरे प्रदेश के मौसम का हाल। मौसम में इस बदलाव से राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम पारा में सात से आठ डिग्री तक गिरावट होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। 27 अप्रैल को बारिश से पूर्व चलनेवाली हवा की रफ्तार 50 किमी और 28 व 29 अप्रैल को 60 किमी प्रतिघंटा तक हो सकती है। जबकि, 28 से 30 अप्रैल को राज्य...