आदित्यपुर, फरवरी 6 -- झारखंड के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में ज़ियाडा द्वारा करीब 15 दिनों के बाद फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान दोबारा शुरू किया गया। बुधवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के फेज- 7 एपेक्स ऑटो के पास से की गई। ज़ियाडा के पदाधिकारी एवं पुलिस बल की मौजूदगी में पहले दिन करीब 70 से अधिक अवैध निर्माण पर जियाडा का बुलडोजर चला। अभियान में मौजूद ज़ियाडा के पदाधिकारी शनि तिर्की ने बताया कि पूर्व में मोहलत दिए जाने के बाद दोबारा से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गयी है। इस बार 200 से अधिक अवैध तरीके से सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनायी गयी दुकानों व होटल को हटाया जाएगा। गौरतलब है कि टुसू पर्व के दौरान अतिक्रमण हटाओ अभियान का स्थानीय लोगों एवं संगठनों द्वारा विरोध किये जाने के बाद अभियान पर रोक लगा दिया गया थ...