धनबाद, अक्टूबर 16 -- धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सी-आर्म मशीन की खरीद को लेकर हलचल मची है। सात साल पहले यह मशीन 52 लाख में खरीदी गई। अब यह मशीन पिछली मशीन की तुलना में लगभग 30 लाख कम कीमत पर मात्र 22 लाख रुपए में खरीदी जा रही है। इस भारी अंतर ने अस्पताल की पिछली खरीद पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें कि पुरानी मशीन सात साल पहले एक साल की वारंटी के साथ खरीदी गई। पिछले दिनों वह मशीन खराब हो गई थी। मरम्मत नहीं होने की स्थिति में अस्पताल प्रबंधन ने जैम पोर्टल से नई मशीन खरीदी। नई मशीन पिछली मशीन की तुलना में आधे से भी कम कीमत पर तीन साल की वारंटी में आ रही है। यह मामला डॉक्टर और कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। नई मशीन को लेकर अधिकारियों का दावा है कि अस्पताल प्रबंधन ने सबसे लेटेस्ट सी-आर्म मशीन की खरीदारी की है।पुरानी मशीन की ख...