धनबाद, सितम्बर 6 -- झारखंड के टुंडी जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने शराबी पति से तंग आकर उसकी हत्या कर दी और शव को अपने ही घर के अंदर कमरे में गाड़ दिया। घटना टुंडी थाना क्षेत्र के तिलैयाटांड गांव की है। सूचना पाकर टुंडी पुलिस गांव शुक्रवार की शाम को तिलैयाटांड़ पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। उसने हत्या की बात कबूल भी कर ली है। मजिस्ट्रेट की निगरानी में रात में शव निकालने की प्रक्रिया जारी है। दरअसल टुंडी का रहनेवाला 45 वर्षीय सुरेश हांसदा पिछले कई दिनों से लापता था। उसकी पत्नी सुरजी मंझियाइन से पूछने पर वह सबको अलग-अलग जवाब देती थी। इससे लोगों को संदेह होने लगा। उसके घर के पास से गुजरने पर दुर्गंध भी आती थी। इधर 10 दिन पूर्व सुरेश के चाचा का देहांत हो गया था। अंतिम संस्कार में वह नहीं गया था तो रिश्तेदारों...