दुमका, नवम्बर 19 -- झारखंड में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के दुमका जिले के सरैयाहाट क्षेत्र में लापता आयरन रॉड से लदे ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, ट्रक के ड्राइवर की लाश 16 नवंबर को गिरिडीह जिले से बरामद की गई थी। इस मामले की जानकारी देते हुए बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि 16 नवंबर की रात उन्हें लगभग 25 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव मिला था। दुमका में ट्रक मिलने के बाद पता चला कि वह शव ट्रक चालक धीरज कुमार का ही था। पुलिस ने बताया कि धीरज बिहार के खगड़िया जिले का रहने वाला था। इस मामले की जानकारी देते हुए सरैयाहाट थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने आयरन रॉड से लदे ट्रक को लूटने के लिए ड्राइवर की हत्या कर दी और पुलिस के डर से दुमका में ट्रक को छोड़कर फ...