हजारीबाग, जनवरी 3 -- झारखंड के हजारीबाग, पलामू और गुमला जिलों में अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गई। इस मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि हजारीबाग में गुरुवार रात लोहसिंहना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रपुरी चौक पर दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। लोहसिंहना पुलिस थाने के प्रभारी निशांत केरकेट्टा ने बताया कि मृतक की पहचान सूरज राणा के रूप में हुई है। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए जिनमें से कुलदीप कुमार सोनी की हालत गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है, जबकि निरंजन यादव को हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार...