रांची, जनवरी 23 -- राज्य में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने झारखंड में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। खनिज संपदाओं एवं औषधीय पौधों से समृद्ध झारखंड में अब तक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की सुविधा नहीं है। इस गंभीर मुद्दे को लेकर गुरुवार को नयी दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव से मुलाकात की। साथ में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह भी थे। डॉ अंसारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के साथ लगभग एक घंटे तक चली बैठक में झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़, आधुनिक एवं जनहितकारी बनाने को लेकर कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई। केंद्र सरकार ने झारखंड सरकार द्व...