नई दिल्ली, फरवरी 14 -- प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम-जनमन) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीएजेजीयूए) के तहत झारखंड में 1220 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की योजना है। इनमें से 275 नए केंद्र पीएम जनमन योजना के तहत खोले जाएंगे। राज्य सरकार ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को इसका प्रस्ताव भेजा है। इससे आदिवासी इलाकों को फायदा मिलेगा। वहीं, डीएजेजीयूए के तहत भी 945 गांवों में नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की योजना है। 945 गांवों की सूची महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के पास स्वीकृति के लिए भेजी गई है। पीएम जनमन योजना 100 प्रतिशत केंद्र सरकार की है। डीएजेजीयूए केंद्र और सरकार सरकार के द्वारा 7030 के अनुपात में संचालित है। डीएजेजीयूए के तहत जनजातीय बहुल गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र में ...