धनबाद, सितम्बर 26 -- झारखंड में कोयला कर्मियों को दुर्गापूजा पर रिकॉर्ड एक लाख तीन हजार रुपए बोनस (परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड) मिलेगा। गुरुवार को कोलकाता में कोल इंडिया मानकीकरण समिति की देर रात चली बैठक में मैनेजमेंट और यूनियनों के बीच बोनस पर सहमति बनी। इसकी पुष्टि बीसीसीएल के निदेशक एचआर मुरलीकृष्ण रमैया और एटक के रमेंद्र कुमार ने की। 26 सितंबर को ही बोनस का भुगतान किया जाएगा। इसमें झारखंड के 72 हजार कोयलाकर्मियों को बोनस दिया जाएगा। कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों में लगभग 2.23 लाख (नन एग्जीक्यूटिव) से अधिक कोयला कर्मियों के बीच बोनस मद में लगभग दो हजार करोड़ रुपए का भुगतान होगा। 72 हजार कोयलाकर्मी झारखंड में हैं। बोनस का सबसे ज्यादा पैसा लगभग 741 करोड़ रुपए झारखंड के कोयला कर्मियों को मिलेगा। बीसीसीएल में 280 करोड़ और सीसीएल में 300 क...