कोडरमा, सितम्बर 6 -- झारखंड के कोडरमा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को उस वक्त एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब यहां बने पुराने फुट ओवर ब्रिज को हटाने के दौरान वह असंतुलित होकर नीचे पटरी पर खड़ी मालगाड़ी से जा टकराया। शाम करीब चार बजे हुई इस घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि गनीमत यह रहा कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और ना ही कोई इसकी चपेट में आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना कोडरमा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक-दो पर हुई। दरअसल अमृत भारत योजना के तहत प्रदेश के कोडरमा रेलवे स्टेशन को भी अपग्रेड किया जा रहा है। इसी अपग्रेडेशन के चलते शनिवार को स्टेशन पर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए बने पुराने पैदल ब्रिज को खोलकर हटाया जा रहा था, तभी पुराने पुल का एक हिस्सा असंतुलित हो गया, इस दौरान नीचे पटरी पर मालगाड़ी ख...