रांची, नवम्बर 28 -- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी की जीवन रक्षक दवाओं पर चल रही भारी मुनाफाखोरी पर कड़ा संज्ञान लेते हुए तुरंत रोक लगाने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स पर एक चौंकाने वाली पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए की, जिसने पूरे राज्य के कैंसर मरीजों और उनके परिवारों को उम्मीद दी है। दरअसल, डॉ. अनुज कुमार ने अपने पोस्ट में कैंसर के मरीजों के आर्थिक शोषण का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि कैंसर एक ऐसी गंभीर बीमारी है, जिसके इलाज में दवाओं का खर्च वहन करते-करते करोड़ों परिवार टूट जाते हैं। डॉ. अनुज कुमार ने दावा किया कि कीमोथेरेपी की ज्यादातर दवाओं पर 1900 फीसदी तक का भारी मार्जिन लिया जा रहा है। उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए कहा, दवा पैक्लिटैक्सेल (Paclitax...