रांची, फरवरी 17 -- मुंबई। रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड में कैंसर देखभाल को अधिक प्रभावी और सुलभ बनाने के उद्देश्य से मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सोमवार को मुंबई में टाटा ट्रस्ट के सीईओ सिद्धार्थ शर्मा से मुलाकात की। इस बैठक में राज्य में कैंसर उपचार की स्थिति, सस्ती और बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का विकास और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा, हमारा लक्ष्य झारखंड में कैंसर देखभाल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है, ताकि मरीजों को इलाज के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े। सरकार इस दिशा में मेडिकल साइक्लोट्रॉन सुविधा स्थापित करने पर कार्य कर सकती है, जिससे पीईटी-सीटी सेंटरों को आवश्यक आपूर्ति मिलेगी और कैंसर निदान की लागत कम होगी। बैठक के दौरान सिद्धार्थ शर्मा ने भी झारखंड में कैंसर देखभाल को बेह...