रांची, सितम्बर 20 -- कुरमी/कुड़मी समाज झारखंड में पड़ें आंदोलन की तैयारी कर चुका है। कुरमी समाज को एसटी में सूचीबद्ध करने की मांग को लेकर शनिवार से अनिश्चितकालीन रेल रोको (टेका) आंदोलन का ऐलान किया गया है। इसको लेकर कुड़मी संगठनों और समुदाय ने तैयारी कर ली है। वहीं आंदोलन के ऐलान के बाद रेल प्रशासन भी सतर्क है। आइए जानते हैं कुरमी समाज के लोगों का आज को लेकर प्लान क्या है। कुड़मी विकास मोर्चा के ओमप्रकाश महतो ने बताया कि रेल टेका आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 100 स्टेशनों पर रेल परिचालन पूरी तरह से ठप कराया जाएगा। इसके लिए ग्राम स्तर पर प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि रांची जिले में भी मुख्य रूप से मुरी रेलवे स्टेशन, राय रेलवे स्टेशन, टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन, मेसरा रेलवे ...