धनबाद, सितम्बर 21 -- धनबाद/जमशेदपुर, हिन्दुस्तान टीम 'रेल टेका, डहर छेका आंदोलन के तहत झारखंड आदिवासी कुड़मी मंच की ओर से अनुसूचित जनजाति (आदिवासी) का दर्जा मांग रहे कुड़मी समाज के लोगों ने शनिवार को रेल चक्का जाम कर दिया। झारखंड में कई जगहों पर रेल पटरी पर उतर कर कुड़मी समाज के लोगों ने सुबह-सुबह ट्रेनों का आवागमन ठप कर दिया। आंदोलन के कारण धनबाद, चक्रधरपुर, रांची और आद्रा के साथ-साथ हावड़ा और आसनसोल रेल मंडल की ट्रेनों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा। शनिवार और रविवार को मिला कर 76 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द करने की घोषणा की, जबकि 36 ट्रेनें रास्ते से लौंटीं और 57 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाने की घोषणा हुई। धनबाद रेल मंडल में कुड़मी समाज के लोगों ने प्रधानखंता, पारसनाथ, चंद्रपुरा, बरकाकाना, राय, मेसरा, जोगेशवर विहार और चरही स्टेशनों में रेल पटरी...