रांची, अगस्त 13 -- झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में राशन कार्ड के लाभुकों के नाम अभियान चलाकर काटे जा रहे हैं। इस अभियान के तहत वैसे लाभुकों के नाम काटे जा रहे, जिनका आधार नंबर अभी तक कार्ड के साथ नहीं जुड़ा है। अभी तक कितने नाम काटे गये हैं, इसका खुलासा नहीं हो सका है, क्योंकि यह काम आपूर्ति विभाग नहीं, एनआईसी कर रहा है। इस अभियान के तहत अगर किसी राशन कार्ड में पांच लोग शामिल हैं और उनमें से दो ही सदस्य की आधार सीडिंग है, तो बाकी तीन के नाम काट दिए जाएंगे। बताया जाता है कि पूर्व में सभी कार्ड धारकों को अनेक मौके दिये गए। परंतु लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और अपने आधार नंबर नहीं दिये। इस मामले में जानकारों का कहना है कि ऐसे लोग आधार नंबर इसलिए नहीं देना चाहते, क्योंकि उनका नाम किसी और राशन कार्ड में भी शामिल है। आधार देने से इसका भे...