रांची, मई 8 -- झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों को खुशखबरी देते हुए उनके महंगाई भत्ते (डीए) में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी। एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों के डीए को मौजूदा 53 प्रतिशत से बढ़ाकर मूल वेतन का 55 प्रतिशत कर दिया है। साथ ही अधिकारी ने बताया कि यह वृद्धि इस साल 1 जनवरी से प्रभावी होगी, यानी कर्मचारियों को बीते चार महीने का एरियर भी मिलेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही इस बैठक में अपराधियों के लिए अलग-अलग श्रेणियां बनाने की नीति को भी मंजूरी दे दी गई, जिसके तहत उन पर दर्ज मामलों की संख्या के अनुसार उन पर 2 लाख रुपए से लेकर 30 लाख रुपए तक का इनाम घोषित किया जाएगा। कैबिनेट के फैसलों की...