रांची, जुलाई 30 -- रांची के एजी को-ऑपरेटिव सोसाइटी कडरू में जमीन घोटाले की जांच सीआईडी ने शुरू कर दी है। सीआईडी ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज की है, जिसमें एएसपी दीपक कुमार को जांच पदाधिकारी बनाया गया है। केस में सीआईडी ने न्यू एजी कॉलोनी को-ऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष कपिल देव गिरी, उनके बेटे आशुतोष गिरी, पत्नी कलावती बिहारी गिरी, एएन संडवार समेत अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को आरोपी बनाया है। आरोप है कि रांची में सोसाइटी के संचालनकर्ताओं के द्वारा कागजों की कूटरचना कर पूर्व आवंटियों की भूमि को अवैध तरीके से अधिग्रहित कर उनकी बिक्री कर दी गई। सीआईडी में दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि बायलॉज की कंडिका 45(2) के अनुसार एक परिवार के एक सदस्य को प्लॉट आवंटित करने का प्रावधान है, जबकि कपिलदेव गिरी के नाम से प्लॉट नंबर 182, उनकी पत्नी कलावती बिहारी ग...