रांची, जुलाई 22 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार और भाजपा पर हमला बोला है। झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने झारखंड में शुरू होने जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार की तरह झारखंड में एक भी झारखंडी मतदाता को कम नहीं होने दिया जाएगा। सुप्रियो ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट में ईडी की नाकामी के बाद भाजपा अब इलेक्शन कमीशन के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है, जिसे विफल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी हताशा में संवैधानिक पदों को निशाना बना रही है, क्योंकि उसे बिहार, बंगाल और यूपी में हार का डर है। झामुमो ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर आरोप लगाया कि धनखड़ को विपक्ष के प्रति उनके रुख और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्...