रांची, जून 9 -- झारखंड में मानसून के आगमन को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। यह निर्धारित समय से तीन दिन बाद या पहले आ सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक राज्य में 10 जून से हवा के रुख में बदलाव आएगा। खाड़ी में इसके प्रभाव से राजधानी समेत पूरे राज्य में 14 जून को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक राज्य में मानसून के अनुकूल कोई लक्षण नहीं है। दस मई के बाद हवा के रुख में जो बदलाव होगा, उस पर यह निर्भर करेगा कि मानसून कितना जल्दी या विलंब से आएगा। बंगाल की खाड़ी से फिलहाल ऐसे बदलाव के संकेत नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि 12 के बाद आसमान में बादल घने हो सकते हैं। 14 को पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश भी होगी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान गर्मी बढ़ी है। रांची के अधिकतम तापमान में प...