मेदिनीनगर, जनवरी 14 -- झारखंड के पलामू जिले के एक दुकानदार ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने दावा किया है कि दुबई में रहने वाले एक गैंगस्टर ने उससे रंगदारी के तौर पर एक करोड़ रुपए मांगे हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में कपड़े की दुकान चलाने वाले उस शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे एक अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप पर कॉल आई थी, जिसके जरिए उसे धमकाते हुए उससे यह रकम मांगी गई। इस बारे में टाउन पुलिस थाने के प्रभारी ज्योति लाल राजवार ने कहा, 'मंगलवार को शिकायत मिलने के बाद हमने मामले की गहराई से छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।'कोडरमा में ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ उधर एक अन्य घटनाक्रम में प्रदेश के कोडरमा जिले में पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा और साइबर अपराध ...