सराईकेला, मई 4 -- सरायकेला।पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला के विधायक चम्पाई सोरेन ने फिर एक बार लव जिहाद का मामला उठाते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा। चंपई सोरेन ने सोशल साइड एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि आज धनबाद की एक बेटी का एफिडेविट सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें उसके तथाकथित तौर पर मुस्लिम धर्म अपनाने और शादी करने का जिक्र है। लगातार लव जिहाद कर रहे इन लोगों को कोई बताए कि झारखंड में एफिडेविट पर धर्म परिवर्तन करवाना अथवा शादी करना वैध नहीं है। नीमडीह वाली बेटी की तरह ही इस बार भी लड़की की उम्र 19 साल बताई जा रही है, जो संदिग्ध है। इन एफिडेविट्स में तस्वीर अथवा कोई भी प्रमाण पत्र नहीं लगा है, तो इस से क्या साबित होता है। उन्होंने कहा कि जब झारखंड धर्म स्वतंत्र अधिनियम (2017) के तहत राज्य में धर्म परिवर्तन से पहले जिले के उपायुक्त/ जिल...