रांची, जुलाई 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुख्य सचिव अलका तिवारी ने राज्य में एक अतिरिक्त सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह निर्देश स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव को दिया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में एक अतिरिक्त सैनिक स्कूल की जरूरत है। कुछ राज्यों में दो सैनिक स्कूल चल रहे हैं। अलका तिवारी शुक्रवार को सैनिक स्कूल तिलैया से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों एवं मुद्दों पर अपनी अध्यक्षता में बैठक कर रही थीं। उन्होंने कहा है कि पूरे देश के अलग-अलग सैनिक स्कूलों की तुलना में राज्य के तिलैया स्थित सैनिक स्कूल में सर्वाधिक 875 छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने तिलैया स्थित सैनिक स्कूल के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया है कि स्कूल की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में कोई कोताही नहीं...