रांची, अप्रैल 29 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने तेलंगाना दौरे पर मंगलवार को हैदराबाद के फिश फॉर्म, नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड के साथ-साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। मत्स्य पालन के क्षेत्र में झारखंड बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में है। राज्य में एक्वा पार्क बनाने पर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग विचार कर रहा है। इससे बड़ी संख्या में मत्स्य पालकों को जोड़ा जाएगा। यह संकेत मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने हैदराबाद दौरा के क्रम में दिए हैं। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मत्स्य पालकों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद भेजा जाएगा। पहले चरण में झारखंड के 100 मत्स्य पालकों को प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद भेजे जाने की योजना है। इसके साथ ही राज्य क...