रांची, नवम्बर 23 -- झारखंड सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को एक बड़ी सौगात देते हुए प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में उनके लिए खास अलग से OPD सेवाएं शुरू कर दी हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ट्रांसजेंडर लोगों के प्रति संवेदनशील और प्रोफेशनल व्यवहार करने के लिए अस्पताल के सभी डॉक्टरों, नर्सों और स्टाफ को स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस बारे में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक फैसला ट्रांसजेंडर समुदाय को सम्मान और समान स्वास्थ्य अधिकार देने के लिए लिया गया है। अंसारी ने एक बयान में कहा, 'राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों, ज़िला अस्पतालों और हे...