लोहरदगा, जनवरी 7 -- झारखंड के लोहरदगा रेलवे स्टेशन के पास दक्षिण कोयल और शंख नदी संगम तट पर भस्को स्थित पुल के क्षतिग्रस्त पिलर का निरीक्षण मंगलवार रेलवे के अधिकारियों ने किया। निरीक्षण के बाद दक्षिण-पूर्व रेलवे के जनरल मैनेजर (जीएम) अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि रेलवे ब्रिज संख्या-115 की मरम्मत के दौरान अन्य पिलरों में भी समस्या देखी गई है। इसे पूरा होने में मार्च अंत तक का समय लग सकता है। ऐसी स्थिति में इस रूट से मार्च के अंत तक ट्रेनें नहीं चलेंगी। जीएम ने कहा कि अन्य पिलरों के फाउंडेशन की मजबूती के लिए भी काम मई तक चल सकता है। मानसून के पहले दुरुस्त कर लिया जाएगा। इसके बाद परिचालन सामान्य हो सकेगा। जीएम ने बताया कि बालू के उठाव की वजह से नदी के बहाव ने मिट्टी का क्षरण किया है। इससे पिलर के फाउंडेशन को नुकसान पहुंचा है। मरम्मत युद्धस्तर ...