रांची, जुलाई 7 -- झारखंड के सरकारी स्कूल के बच्चे शनिवार को बिना बैग के ही स्कूल जाएंगे। प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में सप्ताह में एक दिन बैगलेस डे होगा। इस दिन पाठ्यपुस्तकों की पढ़ाई नहीं होगी। बैगलेस डे के दिन खेल-कूद और अन्य गतिविधियां होगी। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है। गुजरात में हर शनिवार को नो स्कूल बैग डे को पांच जुलाई से लागू किया गया है। वहीं, उत्तराखंड में महीने के आखिरी शनिवार को बैगलेस डे शुरू किया जा रहा है। इसी तर्ज पर झारखंड के पहली से आठवीं के स्कूलों में इसे लागू किया जाएगा। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि बैगलेस डे के दिन पढ़ाई की जगह फिजिकल एक्टीविटी होगी। इससे बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होगा। आज के दौर में मोबाइल फोन की वजह...