रामगढ़, अगस्त 31 -- झारखंड के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में फर्स्ट ईयर के छात्र से रैंगिंग करने का मामला सामने आया है। छात्र ने जब इसकी शिकायत की तो उसे बुरी तरह पीटा भी गया। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में 6 छात्रों पर केस दर्ज किया गया है। झारखंड के रामगढ़ जिले में इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष के एक छात्र की कथित तौर पर रैगिंग और पिटाई करने के आरोप में छह छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना रजरप्पा थाना क्षेत्र के मुरुबंदा गांव स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) में हुई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय रैगिंग रोधी प्रकोष्ठ (एनएआरसी) में रैगिंग की शिकायत दर्ज कराने पर शनिवार को बीटेक प्रथम वर्ष के एक छात्र की दूसरे वर्ष के इंजीनियरिंग छात्रों ने कथित तौर पर पिटाई कर दी। एक पुलि...