रांची, जून 23 -- झारखंड में मॉनसून की धमाकेदार एंट्री की है, जहां एक ओर यह बारिश तपती गर्मी से राहत की फुहार लेकर आई है, वहीं दूसरी ओर भारी वर्षा ने कई इलाकों में आफत का आलम पैदा कर दिया है। जलभराव, भूस्खलन का खतरा और वज्रपात की घटनाओं ने मॉनसून को कुछ जिलों में मुसीबत का सबब बना दिया है। कई शहरों में भारी बारिश के बाद घरों में पानी भर गया है। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।झारखंड में समय से पहले एंट्री मॉनसून की एंट्री इस साल मॉनसून ने झारखंड में अपनी आमद जल्दी दर्ज कराई। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने 17 जून को ही संथाल परगना के रास्ते राज्य में दस्तक दे दी थी, जो सामान्य से लगभग एक हफ्ते पहले है। 23 जून तक मॉनसून पूरे झारखंड को कवर कर चुका है और अब बारिश की तीव्रता में इजाफा हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी...