चतरा, दिसम्बर 29 -- झारखंड में सुरक्षाबलों के ताबड़तोड़ ऐक्शन से घबराए माओवादी आपस में ही भिड़ गए। इस झड़प में दो माओवादियों की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, कुछ मुद्दों पर माओवादियों के बीच आपस में ही झड़प हो गई। झारखंड के चतरा जिले में माओवादी गुट के आंतरिक झड़प में दो सदस्यों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना रविवार रात कुंडा पुलिस थाना क्षेत्र के गेंद्रा गांव में हुई। प्रतिबंधित टीएसपीसी के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। यह भी पढ़ें- बिहार में नक्सली कमांडर रहे लखन यादव की गोली मारकर हत्या, कई कांडों का था आरोपी यह भी पढ़ें- हथियार डाल चुके नक्सली को काट डाला, बीजापुर में घर में घुसकर नक्सलियों का हमला चतरा के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रव...