गोड्डा, जनवरी 31 -- झारखंड में एक बार फिर एक आदिवासी बेटी की अस्मत लूटने के बाद उसे मार डाला गया है। गोड्डा जिले के सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र के तसरिया गांव यह घटना हुई है। किशोरी के परिजनों का आरोप है कि दूसरे समुदाय का एक लड़का उनकी को उठा ले गया और रेप के बाद मार डाला। घटना की सूचना के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले को लेकर जांच में जुट गई है। फिलहाल किशोरी के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना को लेकर किशोरी की मां ने बताया कि दूसरे समुदाय के युवक अनवर अंसारी मेरी बेटी को जबरदस्ती अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर उसे दवा खिलाकर मार डाला। उन्होंने बताया कि वे दोनों कुछ दिनों से साथ थे। फोन पर बात करते थे , लेकिन मेरी बेटी उसके साथ रहना नहीं चाहती थी। वह अपने जाति के लड़के के स...