घाटशिला, अक्टूबर 13 -- मुसाबनी, संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता चंपाई सोरेन ने मुसाबनी के मोहनडेरा में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में डेमोग्राफी बदल रही है। यहां आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में है। पूरे प्रदेश में आदिवासियों की जमीन पर सरकार एवं बांग्लादेशी की नजर है। अवैध तरीके से आदिवासियों की जमीन हड़पने के मंसूबे को वे कभी साकार नहीं होने देंगे। वे पूरे झारखंड में घूम-घूम कर आदिवासियों को जागरूक कर रहे हैं। ताकि अपने हक और अधिकार के लिए वे संघर्ष को तैयार रहें। उनके हर संघर्ष में चंपाई सोरेन चट्टान की तरह खड़ा रहेगा। नगड़ी में आदिवासियों के खेती योग्य जमीन को उन्होंने सरकार के कब्जे से मुक्त कराया है। वर्तमान सरकार में जल, जंगल, जमीन की लूट मची हुई है। दुमका के पूर...