रांची, मई 1 -- झारखंड में एक मई से बिजली 6.34 प्रतिशत महंगी हो गई। घरेलू बिजली गांवों में 40 पैसे और शहर में 20 पैसे प्रति यूनिट महंगी हो गई है। झारखंड बिजली वितरण निगम (जेबीवीएनएल) ने 2025-26 के दौरान बिजली दरों में 40.02 फीसदी वृद्धि का टैरिफ प्रस्ताव जेएसईआरसी (झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग) को दिया था। आयोग ने आपत्तियों, सुझावों और राज्य सलाहकार समिति की राय पर विचार के बाद टैरिफ आदेश बुधवार को जारी किया। आयोग के सदस्य लीगल महेंद्र प्रसाद और सदस्य तकनीक अतुल कुमार ने आदेश की जानकारी दी।कृषि उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ में बदलाव नहीं नई दर लागू होने के बाद गुरुवार से ग्रामीण इलाकों में घरेलू बिजली 6.70 और शहरों में 6.85 रुपये प्रति यूनिट हो गई है। ये टैरिफ सरकारी सब्सिडी के बिना है। आयोग ने कृषि उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ में कोई बढ़ोतरी न...