हजारीबाग, अक्टूबर 30 -- हजारीबाग शहर के मेन रोड स्थित डेली मार्केट में मंगलवार को रात दो से ढाई बजे के बीच अचानक भीषण आग लग गई। इससे एक-एक कर 29 दुकान चपेट में आ गईं। दुकान में रखे सभी सामान जलकर स्वाहा हो गये। आगजनी की इस घटना में सबसे आलू प्याज और सब्जी की दुकान प्रभावित हुई है। अन्य दुकान भी चपेट में आए हैं। दुकानों में रखा लगभग 50 लाख रुपए के सामान के जल जाने की आशंका है। जो दुकानदार आगजनी की घटना से प्रभावित हुए हैं। उसमें मो सिराज,मो. फारुख,राजू नारायण,संतोष साव,शंभू प्रसाद,रिंकू बर्मा,बंगाली महतो,अशोक साव,गोवर्धन महतो आदि शामिल हैं। दुकानदारों का कहना था कि आगजनी की इस घटना में वह बर्बाद हो गए हैं। बरसों की कमाई और पूंजी उनकी जलकर राख हो गई है।वह फिर से कैसे दुकान को खड़ा कर पाएंगे। यह समझ से परे है। आगजनी की घटना कैसे हुई। इस पर क...