नई दिल्ली, मार्च 1 -- झारखंड के बिष्टूपुर में साल 2016 में एक केस दर्ज हुआ। इसमें तीन लोगों को आतंकवादी संगठन को बढ़ावा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में आरोपियों को जमशेदपुर के एडीजे-वन विमलेश कुमार सहाय की अदालत ने शुक्रवार को अब्दुल रहमान कटकी, मो सामी और मौलाना कलीमुद्दीन मुजाहिरी को बरी कर दिया। झारखंड में अलकायदा के इंडियन सब कंटिनेंट मॉड्यूल (एक्यूआईएस) के गठन और उसे राज्य में विस्तार करने के आरोप में 25 जनवरी 2016 को बिष्टूपुर थाने में केस दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार किया गया था।क्या था पूरा मामला बिष्टूपुर थाने में दर्ज केस में अब्दुल सामी उर्फ उजरत उर्फ हासन, मोहम्मद अब्दुल रहमान उर्फ मौलाना मंसूर उर्फ कटकी, अब्दुल मसूद अकरम शेख उर्फ मसूद एवं राजू उर्फ नसीम अख्तर और बाद में मौलाना कलीमुद्दीन मुजाहिरी को आरोपी बनाया...